दिनांक 16.10.25 को नाबालिक बालिका ने आरोपी जनवेद आदिवासी द्वारा बलात्कार करने संबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना अमोला में अपराध क्र.245/25 धारा 64(2), 65(1), 127(2) बी.एन.एस. ¾ , 5l/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा थाना अमोला के अपराध क्र.245/25 के आरोपी जनवेद आदिवासी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में दिनांक 16.10.2025 को मुखविर की सूचना पर से अपराध सदर के आरोपी जनवेद पुत्र रामकिशन आदिवासी उम्र 24 साल नि. नारही थाना अमोला को ग्राम नारही से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश कर जेल दाखिला कराया गया ।
सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता , सउनि. हरदयाल जोशी, प्रआर राकेश सेंगर, आर नीतेन्द्र सिंह, आर संजीव श्रीवास्तव आर कुलदीप सिंह , आर चालक मोहित शर्मा सैनिक जीतेन्द्र कलावत, म.आर. पूजा देवरिया की सराहनीय भूमिका रही ।