पीएम श्री शासकीय कन्या स्कूल में दीपावली सेलिब्रेशन एव साईकिल वितरण

0

 


पीएम श्री शासकीय कन्या स्कूल में दीपावली सेलिब्रेशन एव साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया वितरण कार्यक्रम में  सहसंयोजक ओ ० पी० भार्गव एवं भाजपा मंण्डल अध्यक्ष मंगल सिह कुशवाह  मौजुद रहे ।  साईकिलों का पूजन कर 42 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया । छात्राओं ने सुन्दर रगौली बनाई गई । भाजपा  जिला शिक्षा सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव ने छात्राओ को सर्वोदित् करते हुए कहाँ मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छात्र छात्राओ को गॉव से आने में परेशानी न हो जो छात्राऐ दूर-दराज से आती है । साईकिल वितरण करने का मुख्य उद्देश्य छात्राए अपनी शिक्षा जारी रखे एवं स्कूल समय पर आए जिससे उनका जीवन स्तर में सुधार हो एवं आत्म निर्भर बनना है क्यों कि साईकिल चलाने सें शारीरिक , मानसिक विकास होगा एवं पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा । भार्गव ने कहाँ हमने एनसीसी के लिए हमारे क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से एनसीसी की मॉग की थी उन्होंने शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी को एनसीसी स्वीकृति हेतु पत्र लिखा है । आप सब छात्राओ एवं विद्यालय परिवार दीपावली की शुभकामनाए दी । भाजपा मण्डल के अध्यक्ष मंगलसिह कुशवाह ने छात्राओं को सवोदित् करते हुए कहाँ कि भाजपा शासन की छात्राओं के लिए अच्छी योजना है जिससे छात्राए आसानी से समय पर विद्यालय आ सकेगी एवं समय की बचत होगी  क्यों कि जीवन में समय अमूल्य है  । कुशवाह ने कहाँ विद्यालय की जो समस्याए हो उन्हे हम हल करवाने का प्रयास करेंगे । प्राचार्य विवेक महेन्द्रा ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अभिषेक जैन ने किया । कार्यक्रम में साईकिल प्रभारी अमित चदेल , आरएल ओझा ' ' मंजू मंगल सुमन भार्गव अवदेश धाकड किरण जैन नीतू लोखी अरविन्द जाट किरण जैन सोनिया सेन एवं छात्राए मौजुद रही ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top