करैरा में दो सड़क हादसे : बाइक भिड़ंत में एक की मौत, अतिथि शिक्षक गंभीर घायल, आई लव चौराहे पर दो कारों में टक्कर

0


शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे हादसे में आई लव करैरा चौराहे पर दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई।


पहली घटना मुंगावली-मछावली रोड स्थित कारोठा तिहारा (घुटाई) की है। यहां रामकुमार लोधी निवासी देहटा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंकज मिश्रा निवासी छोटी डमरौन, जो अतिथि शिक्षक हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, रामकुमार को अपने भाई के करंट लगने की सूचना मिली थी। वे तुरंत बाइक से अपने गांव जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। करैरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामला दर्ज किया है।


दूसरी घटना में आई लव करैरा चौराहे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


सूचना मिलते ही करैरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एक कार भोपाल की, जबकि दूसरी हरियाणा नंबर की बताई जा रही है।


पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top