शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने दी शहरवासियों को दीवाली की शुभकामनाएँ, पटाखों से बच्चों को दूर रखने की अपील

0


 शिवपुरी। दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शहरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।


एसपी राठौड़ ने विशेष रूप से अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को पटाखों से दूर रखें तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि दीपावली का असली अर्थ प्रकाश और खुशियों का प्रसार है, न कि शोर-शराबा और प्रदूषण।


दीपावली के मद्देनज़र एसपी अमन सिंह राठौड़ ने शहर के मुख्य बाजारों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों से भी संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया।


एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता जनसुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। सभी नागरिक कानून-व्यवस्था में सहयोग करें और सुरक्षित दीपावली मनाएँ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top