अमोला पुलिस द्वारा अवैध 32 बोर पिस्टल कीमती करीवन 50000 रूपये, 6 जिन्दा कारतूस एवं एक पल्सर मोटरसाईकिल कुल कीमती मशरुका 2 लाख रूपये का जप्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब, शस्त्र, गांजा एवं स्मैक बैचने वाले व्यक्तियो को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में दिनांक 14.10.2025 को रात्रि के समय थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल पर तीन लडके सलैया तरफ से अबैध हथियार रखे बैंचने के लिए शिवपुरी तरफ जा रहे है । मुखविर सूचना पर से आरोपी शिवप्रताप सिंह बुन्देला पुत्र रणबीर सिंह बुन्देला उम्र 24 बर्ष निवासी ग्राम गुढा थाना गरौठा जिला झांसी उ.प्र. हाल निवासी ग्राम पोठियाई थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी से एक .32 लोहे की देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा राउन्ड, आरोपी गोलू उर्फ निखिल सोनी पुत्र श्री आनंद सोनी उम्र 23 बर्ष निवासी पटैरिया मोहल्ला बामोरकला थाना बामोरकला जिला शिवपुरी से दो 32 बोर पिस्टल के जिन्दा राउन्ड एवं एक पल्सर काले रंग की मोटरसाईकिल क्रं. MP33ZG3250 , आरोपी कृष्णपाल शर्मा उर्फ टिन्कल शर्मा पुत्र रामजीलाल शर्मा उम्र 19 बर्ष निवासी जुंगीपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी हाल अस्पताल चौराहा खनियांधाना जिला शिवपुरी से दो 32 पिस्टल के जिन्दा राउन्ड कुल मशरुका 2 लाख रूपये करीवन का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 243/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया 

सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि सतीश जयंत, सउनि वासुदेव प्रसाद,आर. हीरेन्द्र सिंह, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव ,आर. चालक मोहित शर्मा, आर. रामनरेश राठौर, आर. अर्जुन रावत, आर संतोष पाठक की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top