शिवपुरी को राष्ट्रीय स्तर पर मिला गौरव — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को किया सम्मानित

0


 शिवपुरी। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों के लिए मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले ने देशभर में एक बार फिर अपनी विशेष पहचान बनाई है। राजधानी दिल्ली में आयोजित "नेशनल कॉन्क्लेव ऑन 2025 – आदि कर्मयोगी अभियान" कार्यक्रम के दौरान महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को सम्मानित किया।


यह सम्मान शिवपुरी जिले द्वारा पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, जनजातीय समुदायों के समग्र विकास, तथा जनसेवा के नवाचारों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया। कलेक्टर चौधरी के नेतृत्व में जिले में योजना के विभिन्न घटकों — जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार — में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।


सम्मान प्राप्त करते हुए चौधरी ने कहा कि यह पुरस्कार पूरे शिवपुरी जिले की टीम, जनप्रतिनिधियों और जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि शिवपुरी आगे भी विकास की नई मिसालें कायम करेगा।


इस राष्ट्रीय उपलब्धि से शिवपुरी जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top