कोलारस पुलिस की लापरवाही उजागर! भाजपा नेता के घर चोरी, फिर भी नहीं मिला कोई सुराग

0


 शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। ताज़ा मामला ग्राम पडोरा का है, जहां चोरों ने भाजपा नेता किशन सिंह रावत के घर को निशाना बनाया।


जानकारी के अनुसार, चोर घर के उस कमरे में घुसे जहाँ भगवान की मूर्तियाँ रखी थीं। वहीं रखे एक बक्से से चोर करीब दो लाख रुपये नकद और सोने की चेन लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली चोरी नहीं है — कोलारस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में लगातार कई चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कोलारस पुलिस चोरों के सामने लाचार क्यों दिखाई दे रही है?


क्या पुलिस की ढिलाई और निष्क्रियता के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं?

अगर यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो जाएंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top