मुख्यमंत्री और ओबीसी समाज के खिलाफ अमर्यादित बयान पर आक्रोश : ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

0

 


स्वामी आनंद स्वरूप पर एफआईआर की मांग, 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की भी रखी मांग


अरशद अली ऑल इंडिया रिपोर्टर/दैनिक सत्यालेख समाचार

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और ओबीसी समाज के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ ओबीसी महासभा और समाज के लोगों ने सोमवार को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।


ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गिर्राज धाकड़ ने बताया कि स्वामी आनंद स्वरूप ने 2 अक्टूबर 2025 को अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित पिछड़े वर्ग के नेताओं के प्रति अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने समाजों में वर्ग संघर्ष और नफरत फैलाने की कोशिश की है। यह कार्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और राष्ट्र विरोधी प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाला है।


उन्होंने आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव हिंदुत्ववादी विचारधारा के सशक्त नेता हैं, जिन्होंने सदैव धर्म और संविधान की मर्यादा का पालन किया है, ऐसे में उनके प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य है।


ओबीसी महासभा ने मांग की है कि स्वामी आनंद स्वरूप पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए, अन्यथा सात दिवस में कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा।


इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह भी मौजूद रहे। उन्होंने संत पर एफआईआर दर्ज करने और 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की। विधायक कुशवाह ने कहा कि सरकार केवल दिखावा कर रही है, जबकि उसकी मंशा कुछ और है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top