अरशद अली ऑल इंडिया रिपोर्टर/दैनिक सत्यालेख समाचार
शिवपुरी। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ौदी के पास थीम रोड पर रविवार रात ऑटो और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक आपस में भिड़ गए और मामला कोतवाली पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार बड़ौदी निवासी हनुमंत राजपूत अपनी ऑटो से लौट रहे थे, तभी आदर्श नगर निवासी रोहन राठौर की कार ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो थीम रोड की रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह डैमेज हो गया।
घटना के बाद दोनों पक्षों में बहस और विवाद हो गया, जो झगड़े तक पहुंच गया था। बाद में मामला शांत कराया गया और दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। वहां बातचीत के बाद आपसी सहमति से राजीनामा कर लिया गया और किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।