शहर के सभी ताजिये दारों द्वारा एक अहम मीटिंग की गई ! जिसकी सदारद इब्रहिम नेताजी शोकत खान इंसाफ अहमद कुरैशी हमीद खान सफदर वेग मिर्जा द्वारा की गयी। जिसमें अहद पाया सभी ताजियेदारों द्वारा दिनांक 17.08.2025 व 18.08.2025 को शिवपुरी में चहल्लम शरीफ के ताजिये मातमी धूम के साथ निकाले जायेगे। जिसमे सभी ताजिये दारो की सहमति है। शरीफ खान, मुख्त्यार खान, अकील खान, मुबारिक खान, ईब्राहीम खांन, सगीर खांन, आजाद खान (बब्बू), अनवर खान, मतीन खान, अमजद पठान, सप्पू कुरेशी, ईस्माईल खान, ईस्राईल राईन, समीर खांन बाबा, फिरोज शानू खान आदि। खान पेंटर, साबिर खांन, रियाज खानं, शहीद खांन
अध्यक्ष आजाद खांन (पप्पू पुग्गे वाले) मो.9753474603
उपाध्यक्ष अकरम कुरैशी, जाकिर कुरैशी