सेना, NDRF व SDRF के राहत कार्यों की प्रशंसा और केंद्र व राज्य सरकार की तत्परता की सराहना
केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना की बमौरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़का के बाढ़ प्रभावित नागरिकों से वीडियो कॉल पर संवाद कर उनका हालचाल जाना और साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ प्रभावितों से संवेदनशील संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकारें उनकी सहायता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पीड़ितों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "प्रशासन और राहत एजेंसियां लगातार कार्य कर रही हैं। किसी भी प्रकार की चिंता न करें, हम हर क्षण आपके साथ खड़े हैं।"
बचाव कार्यों में सेना की भूमिका की सराहना
सिंधिया ने बाढ़ से निपटने में भारतीय सेना द्वारा किए गए तत्पर बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने ग्राम कुड़का के स्थानीय नागरिकों से भी फोन पर चर्चा कर सेना द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि NDRF, SDRF एवं सेना की सहायता से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है, और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। सिंधिया ने इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और प्रभावितों तक शीघ्र सहायता पहुँचाने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास जारी हैं।
बाढ़ पीड़ितों की सीधे जुड़े सिंधिया, मिला संवेदनशील आश्वासन
गुना ज़िले की बमोरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़का में अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से फोन पर सीधे संवाद कर अपनी व्यथा, ज़मीनी हालात और तत्काल ज़रूरतों को साझा किया। सिंधिया ने पूरी गंभीरता और त्वरित सक्रियता के साथ न सिर्फ़ हर बात ध्यान से सुनी, और साथ ही यथासंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। ग्रामीणों ने इस कठिन घड़ी में उनके मानवीय हस्तक्षेप, तत्परता और संवेदनशील नेतृत्व के लिए उनका आभार प्रकट किया।