शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलारबाग मैं एक 21 वर्षीय एमकॉम की छात्रा का शव उसके ही घर पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। वही मृतक छात्रा के पिता ने दर्पण कॉलोनी के रहने वाले एक युवक पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
शहर के कलारबाग के रहने वाले देवेंद्र शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि दर्पण कॉलोनी निवासी शिवम् शिवहरे पुत्र नरेंद्र शिवहरे उसकी 21 वर्षीय बेटी अंकिता उर्फ जौली शिवहरे को कुछ वर्षों से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में भी की पर शिवम् नहीं माना बीते रोज पूर्व भी शिवम् उसकी बेटी को परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत अंकिता ने उससे की थी। जहां उन्होंने अंकिता से आज शिवम और उसके पिता से बात करने की बात कही पर उससे पहले ही उसके बेटी शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे फांसी के फंदे पर लटक गई।