कोलारस जनपद अध्यक्ष चौहान ने बाढ़ पीड़ितो के बीच पहुंचकर कि खाद्य सामग्री वितरित

0

 


कोलारस ! केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया  के निर्देश पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान ने ग्राम अनंतपुर , पचाबली संगेसर भड़ौता साखानौर ग्राम में पहुंचकर

फल बिस्कुट एवं खाना वितरित किया साथ में रामभरोसी शर्मा  बालवीर निबोरिया, नवल जाटव  ,जगदीश सिंह राजावत  सरपंच खोंखर,पुष्पेंद्र सिंह चौहान आकाश इस समय बारिश के कारण प्रदेश भर की ही तरह शिवपुरी जिले में भी हालात काफी खराब हैं। अति वर्षा के कारण जगह जगह बाढ़ के हालात है। ऐसे में प्रशासनिक टीम ने भी आगे आकर मोर्चा संभाला है। इसी क्रम में विगत अनंतपुर गांव में केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर जिला प्रशासन  कलेक्टर  शिवपुरी रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में अनंतपुर पचाबली गंगेश्वर साखनौर भड़ौता आदि गांव में पहुंचकर समस्त ग्राम वासियों का हाल जाना एवं उन्हें खाना एवं फल बिस्किट वितरित किए.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top