थाना बदरवास द्वारा शासकीय विद्युत तार चोरी के अपराध क्र. 217/25 मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गयी 4200 मीटर बिद्युत तार एवं अन्य सामान कुल कीमत 2 लाख रू का वरामद किया गया

0


 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा चोरी एवं नकवजनी के अपराधों को गंभीरता से लेकर स्वंय समीक्षा की जाकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने के निर्देश दिये गये ।

दिनांक 28/07/25 को फरियादी जयपाल कुशवाह लाइनमेन ने थाना बदरवास पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.07.25 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम कुम्हरौआ चुर से लेकर ग्राम नेनागिर के बीच का 11 केवी विद्युत लाईन के 25 पोल तोड कर 20 पोलो का 4200 मीटर तीनो तार एवं 60 नं. इन्सुलेटर, टप क्लेम 201 वी-कासआर्म 20 नं. एवं डिस्क 15 नं. चोरी कर ले गये हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना बदरवास में अपराध क्र. 217/25 धारा 303 (2),324(3),324(5) वीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठैड के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में शीघ्र आरोपियों को ज्ञात कर गिरफ्तार करने व शीघ्र मशरुका वरामद करने के निर्देश दिये गये इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास विकाश यादव द्वारा थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित की जाकर दिनांक 30.07.25 को दौराने विवेचना मुखविर सूचना के आधार पर ग्राम ईश्वरी के पास सुनसान जगह पर आरोपी 1. भानू पुत्र उम्मेदसिंह जाटव उम्र 28 साल नि. कर्केकीमहू थाना सिरसी जिला गुना 2. विजय सिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाटव उम्र 24 साल नि. कर्केकीमहू थाना सिरसी जिला गुना को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से चोरी गया मशरूका विधुत एल्यूमीनियम तार, इंसुलेटर, टॉप क्लेम, डिस्क न., कीमती करीबन दो लाख रुपये बरामद किया गया वरामदगी करने में निम्न पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है ।

थाना प्रभारी विकास यादव, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि जगदीश पाराशर, सउनि रघुवीरसिंह, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर. 124 दीपक कुमार, प्रआर. 592 जीतेन्द्र करारे, आर. 877 दीपक शर्मा, आर. 1041 रिंकू माहौर, आर 813 सदन भिलाला, आर 609 अनिल सिकरवार, मआर. 736 पूजा शर्मा, आर. 185 नीरज औझा, आर.656 थान सिंह, आर. 902 दर्शन रावत आर.366 राजकुमार आदि ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top