दुकानदार पर जानलेवा हमला: एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

0


 शिवपुरी: शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक दुकानदार पर लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टे से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ने अपनी जान बचाकर दुकान का शटर गिरा दिया, जिसके बाद हमलावरों ने बाहर से कट्टे से फायर कर दहशत फैलाई। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया है।

घटना का पूरा विवरण

जानकारी के अनुसार, भौंती के बस स्टैंड के पास "राजा प्रोविजन" नाम से दुकान चलाने वाले राजा उर्फ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि 29 जुलाई 2028 की रात करीब 9:56 बजे वह अपनी दुकान पर थे। उसी समय प्रमोद शर्मा, और उनके रिश्तेदार के साथ तीन अन्य अज्ञात लोगों ने चेहरे ढंककर उन पर लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टे से हमला कर दिया।

ऋषभ गुप्ता ने किसी तरह खुद को बचाया और दुकान का शटर गिरा दिया। हमलावरों ने शटर पर लाठी और कुल्हाड़ी से वार किए और कट्टे से हवाई फायर भी किए। उन्होंने ऋषभ को जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पीड़ित के पास सुरक्षित है।

पुलिस पर टालमटोल का आरोप

पीड़ित ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसके परिवार ने भौंती थाने जाकर इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर भी पहुंची, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ऋषभ का आरोप है कि पुलिस इस मामले को टाल रही है और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है

अब देखना होगा कि शिवपुरी एसपी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top