जरियाई आदिवासी बस्ती में पहुँचे विधायक महेंद्र सिंह यादव— संकट में भी जज़्बा और उम्मीद कायम

0

 


कोलारस। हाल ही की बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल ग्राम इमलावदी की जरियाई आदिवासी बस्ती में राहत और संबल लेकर पहुँचे भाजपा विधायक महेन्द्र सिंह यादव  उन्होंने वहां अपने पीड़ित आदिवासी भाई-बहनों से मिलकर उनकी पीड़ा, संघर्ष और साहस को नज़दीक से महसूस किया।

बाढ़ ने ज़रूर घर, सामान और जीवन की सुविधाएं छीन लीं, लेकिन नहीं छीन सकी लोगों की उम्मीद और हिम्मत। प्रभावित परिवारों की आंखों में अभी भी जीवन को फिर से संवारने की चाह और आत्मबल साफ झलक रहा है।

कोलारस विधानसभा से विधायक महेन्द्र यादव ने कहा,

इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री पहुँचाने, पुनर्वास की प्रक्रिया तेज करने और बच्चों-बुजुर्गों की विशेष ज़रूरतों का ध्यान रखने की भी बात कही।

जनसेवा के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा और विश्वास जताया कि वे अकेले नहीं हैं।

यह दौरा न सिर्फ राहत पहुंचाने का था, बल्कि ज़मीनी हकीकत को समझकर दीर्घकालिक समाधान की दिशा में एक कदम भी था।इसके पश्चात संकट की इस घड़ी में ग्रामवासियों द्वारा विगत एक माह से सतत चल रही राम_कीर्तन ग्राम सजाई में पहुँचकर दिव्य दर्शन किए एवं सभी के सुख-समृद्धि हेतु प्रभु श्रीराम से प्रार्थना  भी की।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top