1-विगत सत्र क़े छात्रवृति असफल खातों कों तत्काल अभिभावकों से अन्य खाता प्राप्त कर अपडेट करना।
2- नवीन सत्र का संचालन नियम अनुसार किया जावे।
3-शाला अभिलेखों का समुचित संधारण किया जावे।
4-MPTASS छात्रवृति कार्य समय पर पूर्ण किये जावे।
5- योजनाओं का क्रियान्वयन समुचित नियमों क़े पालन में व निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। कोई भी विधार्थी शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहे जिससे शिकायतों या CM हेल्पलाइन क़े माध्यम से योजना क़े लाभ हेतु परेशान होना पड़े।
6-CM हेल्पलाइन कार्य पर तत्काल उचित व सार्थक निराकरण संकुल कार्यालय में प्रस्तुत किये जावे।
7- शासन व विभाग क़े आदेश क़े पालन में ई- अटेंडेंस लगाई जावे इसके क्रम में वारिष्ठ स्तर से प्राप्त निर्देशों क़े अनुसार संकुल स्तर से कार्यवाही सम्पादित की जावेगी।
8-मेपिंग प्रोफाइल अपडेशन का कार्य 3.0एजुकेशन पोर्टल पर विभागीय आदेश क़े क्रम में तत्काल प्रारम्भ करें।
9- शाला स्तर से अथिति शिक्षक रखने से पूर्व संकुल केंद्र से प्रशासनिक व भौतिक सत्यापन उपरांत ही अथिति शिक्षक कों ऑनलाइन करेंगे। जिससे बिषम स्थिति निर्मित न हो अन्यथा कि स्थिति मानदेय भुगतान संबधित कार्यवाही संकुल केंद्र से नहीं की जावेगी ।
10-वरिष्ठ कार्यालय द्वारा प्राप्त आदेशों क़े क्रम शाला स्तर से जानकारी कों तत्काल अबिलम्ब संकुल केंद्र पर जमा करावे।
11- प्रत्येक शाला प्रभारी स्टॉफ उपस्थिति मासिक पत्रक चालू माह की 20 तारीख़ तक अनिवार्य रूप से जमा करावे अन्यथा कि स्थिति में वेतन भुगतान विसंगति क़े लिए स्वयं शाला प्रमुख जिम्मेदार होंगे।