-बीईओ बोले, मैंने सभी दस्तावेज मंगवा लिए हैं, शाला प्रभारियों से कुछ बिंदुओं पर मांगे हैं जबाव
कोलारस में शिक्षा विभाग के कर्ताधर्ताओं ने विभाग के नियमों को ताक पर रखकर ऐसे लोगों को स्कूलों में अतिथि शिक्षक बना दिया है, जिनका ब्लाक की पैनल लिस्ट में नाम ही नहीं था। मामले की शिकायत पुनीत शाक्य नामक आरटीआई एक्टीविस्ट ने विभाग को दस्तावेजों के साथ दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है। बीईओ राहुल भार्गव का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले के दस्तावेज मंगवा लिए हैं और अब संकुल प्राचार्य के माध्यम से शाला प्रभारियों से कुछ बिंदुओं पर जबाव मंगवाए गए हैं। उक्त जबाव आने के उपरांत जांच प्रतिवेदन तैयार कर डीईओ को भेजेंगे।
पिता शिक्षक हैं, इसलिए कर दी बेटी की फर्जी नियुक्ति
कोलारस के शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढीमरापुरा में शाला प्रभारी नरेश कबीर ने अतिथि शिक्षक के रूप में 16 जनवरी 2025 आरती रावत की ज्वाइनिंग करवा दी, जबकि सरकारी दस्तावेजों में आरती रावत का नाम पैनल लिस्ट में नहीं है। आरती रावत पोहरी ब्लाक के पैनल लिस्ट में 257 नंबर पर है। फर्जीवाड़ा इस हद तक किया गया कि आरती रावत से ऊपर करीब 60 अन्य अभ्यर्थी हैं, जिनका स्कोर आरती रावत से अधिक है, लेकिन उनकी ज्वाइनिंंग नहीं कराई गई। खास बात यह है कि आरती रावत एक दिन भी स्कूल पढ़ाने नहीं आई है, लेकिन उसकी फर्जी उपस्थिति रजिस्टर में इसलिए लगाई जा रही है कि क्योंकि आरती रावत के पिता पास के ही गांव में शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। इसी प्रकार से सहराना राजगढ़ में सुनील वर्मा नामक युवक को अतिथि शिक्षक बनाया गया है, जबकि उसका नाम भी कोलारस ब्लाक की पैनल लिस्ट में नहीं है। सुनील वर्मा का नाम पोहरी की पैनल लिस्ट में 143 नंबर पर दर्ज है। नीलम वर्मा को प्राथमिक विद्यालय अटारा में ज्वाइन कराया गया है, जिसका नाम शिवपुरी ब्लाक की पैनल लिस्ट में 1221 नंबर पर दर्ज है। कोलारस की पैनल लिस्ट में उसका नाम ही नहीं है।
24 स्कूलों की दर्ज कराई गई है शिकायत
अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाले के क्रम में कोलारस ब्लाक के 24 स्कूलों के नाम सामने आए हैं, जहां पर गड़बड़ी की गई है। इन स्कूलों में शामवि ढीमरपुरा,शाप्रावि सहराना राजगढ़, शाप्रावि कार्या, शाप्रावि टोर सेटेलाइट, शामावि मकरारा, शमावि बसई पवा, शाप्रावि अटारा, शाप्रावि गोहरी, शाप्रावि लाड़करण, शाप्रावि बसेखेड़ा, शामावि विजरावन, शाप्रावि झब्बलपुर, शामावि कांठी, शाप्रावि रूदियापुरा, शामावि किलावनी, शाप्रावि रंधीर, शा हाई स्कूल गढ़, शाप्रावि आदिवासी लोंडुपुरा, शाप्रावि आबादी, शाकउमावि कोलारस, शाउमावि लुकवासा, शाप्रावि सिंघारपुर, शाप्रावि मुकंदपुरा शामिल हैं।
जो योग्य नहीं, उन्हें भी बना दिया अतिथि शिक्षक
-शामावि कांती में ज्वाइन हुए अतिथि शिक्षक सुनील धाकड़ का नाम सामाजिक विज्ञान की ब्लाक पैनल लिस्ट में है ही नहीं। इसके लिए 13 लोगों के नाम हैं, जिनकी ज्वाइनिंग ही नहीं हुई।
-प्रावि बसखेड़ा में पदस्थ अतिथि शिक्षक रिंकू ओझा का नाम पोहरी ब्लाक की पैनल लिस्ट में है। कोलारस की पैनल लिस्ट में उसका नाम ही दर्ज नहीं है।
-शाप्रावि मुकंदपुर में अतिथि शिक्षक के रूप में ज्वाइन हुए युवक परमाल सिंह ने बीएड किया है, जबकि प्राथमिक विद्यालय में डीएलएड को प्राथमिकता दी जाती है। इसके नाम के ऊपर कई लोगों के नाम हैं, जिनके पास डीएलएड की डिग्री है, लेकिन उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई।
राहुल भार्गव बीईओ कोलारस का कहना है
-मैंने आज ही इस मामले में सभी संकुल प्राचार्यों को एक प्रश्नावली बनाकर दी है। उक्त प्रश्नावली के आधार पर शाला प्रभारियों के जबाव मंगाए गए हैं। इसके अलावा दस्तावेज भी आ गए हैं। प्रश्नावली का जबाव आते ही प्रतिवेदन डीईओ को भेज देंगे। मामले में कार्रवाई वहीं की जाएगी।