पोहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर कार्रवाई, 728 लीटर पेट्रोल एवं 966 लीटर डीजल जब्त

0


 शिवपुरी/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की टीम द्वारा पोहरी क्षेत्र स्थित अरिहंत फ्यूल पेट्रोल/डीजल पंप पर सघन जांच की गई।

जांच दल में डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य, जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्र, एएसओ जाटव एवं नापतोल निरीक्षक  चतुर्वेदी शामिल रहे। जांच के दौरान पंप मैनेजर पवन शर्मा की उपस्थिति में पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता की जांच की गई। 

जांच के दौरान पंप पर स्टॉक सीमा में अंतर पाए जाने पर 728 लीटर पेट्रोल और 966 लीटर डीजल मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त पंप पर आवश्यक सुविधाओं की भी भारी कमी पाई गई। निरीक्षण के दौरान माप, घनत्व और अग्निशमन उपकरणों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।

पंप संचालक संजय जैन के विरुद्ध मोटर स्पीड एवं हाई स्पीड डीजल 2005 अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर जिला शिवपुरी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top