नगर परिषद कार्यालय में निःशुल्क समग्र ईकेवायसी करायें: सीएमओ

0


कोलारस ! कोलारस मुख्य नगर परिषद अधिकारी रमेश भार्गव  के द्वारा नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुये समग्र ईकेवायसी का कार्य नगर परिषद कार्यालय में प्रारंभ कराया गया है। जिसमें निकाय क्षेत्र के समस्त नागरिक जिनके द्वारा अपनी समग्र आई.डी. की ईकेवायसी नहीं कराई है, वह नगर परिषद कार्यालय में जाकर निःशुल्क ईकेवायसी करा सकते हैं। रमेश कुमार भार्गव मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कोलारस के जानकारी देते हुये आगे बताया कि समग्र आई.डी. को आधार से लिंक (समग्र ईकेवायसी) कराना अनिवार्य है, शासन की मंशा के अनुरूप समस्त नागरिकों की ईकेवायसी होना अनिवार्य है, तभी स्थानीय नागरिक कोई भी योजना लाभ ले सकेंगे। जिस व्यक्ति के द्वारा समग्र ईकेवायसी नहीं कराई जायेगी, तो संबंधित को किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने में परेशानी होगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा नगर के नागरिकों के हितों को ध्यान रखते हुये समस्त नागरिकों से अपील की है जिनके द्वारा समग्र आई.डी. की ईकेवायसी नहीं कराई है, वह समस्त नगर परिषद कार्यालय में आकर समग्र ईकेवायसी अवश्य करायें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top