नगर के प्रमुख मार्गो से आबारा मवेसियों को पड़कर पहुंचाये जा रहे हैं गौशाला सीएमओ भार्गव

0


 कोलारस ! नगरीय क्षेत्र में नगर के मुख्य मार्ग पर विचरण कर रहे आवारा मवेशियों को पड़कर नगर परिषद कोलारस द्वारा गौशाला पहुंचाया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश कुमार भार्गव के द्वारा गौपालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने मवेशियों को घर पर बांधकर रखें, नगर परिषद द्वारा सड़क पर आबारा घूमते गाय-बछड़ों को पकड़कर गौशाला भेजा जा रहा है। भार्गव के द्वारा बताया गया कि गाय बछड़े रात्री में सड़क पर बैठते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। नगर के नागरिकों एवं जानवरों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये नगर परिषद कोलारस द्वारा समस्त आवारा मवेशियों को पड़कर गौशाला भेजा जा रहा है। समस्त गौपालको को अपने मवेसियों को बांधकर कर घर पर रखें, नगर परिषद अमले के द्वारा सड़क पर घूम रहे मवेसियों को गौशाला भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top