शिवपुरी जिले के नरवर में मोहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन की याद में ताजियों का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में दूर-दराज से लोग शामिल हुए।
ताजिया जुलूस नरवर कस्बे के विभिन्न इलाके से निकाला गया। क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें भागीदारी की। जुलूस के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व किया।
यह परंपरा वर्षों पुरानी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद हर साल श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है। नरवर कस्बे में अनेक जगहों पर ताजिये रखे गए। आयोजन की शांति और मर्यादा बनाए रखने में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। युवा कमेटी के ताजिए पर कोंच से आए कृष्णा पटेल बैंड के सभी कलाकारों का भी बहुत योगदान रहा उन्होंने अपनी अच्छी कव्वालियों के साथ शानदार प्रस्तुति थी
सभी ताजिए 4:00 बजे अपने मुकाम से बैंड के मातिमे धुनों के साथ करबला के लिए निकले और रात 11:00 मगरोनी के पुल पर करबला पहुंचे इसमें युवा कमेटी के सभी लोगों का अच्छा साथ रहा आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए एवं शांति सौहार्द के साथ अपने इस जुलूस को समाप्त किया फर्स्ट प्राइज का दर्जा इमामबाड़ा युवा कमेटी ताजिया रहा इसमें शिवपुरी के कलाकारों ने अपनी अच्छी कला को प्रस्तुत किया