शिक्षा विभाग सदा आपके द्वारा ईमानदारी से किये गये कार्यों को याद रखेगा: बीईओ

0


 -कर्मचारी का सेवानिवृत्त होना एक शासन प्रणाली के अंतर्गत आता है: बीआरसीसी 

- शिक्षक प्रमोद पाराशर का सेवानिवृत्ति समारोह मनाया गया

कोलारस। शासकीय माध्यमिक विद्यालय जगतपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ प्रमोद पाराशर का विद्यालय में अर्धवार्षिकी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमोद पाराशर मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि विकासखण्ड शिक्षाधिकारी राहुल भार्गव, बीआरसीसी केपी जैन, सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ तथा संकुल प्राचार्य विवेक महेन्द्रा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाध्यापक लालजीराम शाक्य द्वारा की गई। कार्यक्रम को प्रांरभ करने से पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद पाराशर तथा उनकी जीवन संगिनी कृष्णा पाराशर को माला पहनाकर शाॅल, श्रीफल, कपड़े तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को खूबसूरत आकर्षक भव्य स्वरूप देने में संस्था के समस्त स्टाफ लालजीराम शाक्य, संतोष वैश्य, अर्चना शर्मा, रक्क्षंदा खान, सैयद फरीदा खान, लता माहुने, रचना शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर मंचासीन समस्त अतिथियों द्वारा उद्बोदन देकर सेवानिवृत्त शिक्षक के 43 वर्ष सफलता पूर्वक सेवाकाल के बारे में तथा उनको आगे अपने जीवन में उच्च आयामों को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक मनोज कुमार कोली द्वारा किया गया। पूर्व में इसी संस्था में पदस्थ नईम मोहम्मद सिद्विकी तथा केशव उपमन्यु को माला पहना कर उनका भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में माॅडल स्कूल प्राचार्य संजय पाठक, शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, बीएसी श्रीलाल जाटव, गजेन्द्र धाकड़, जनप्रतिनिधि राम सडैया, प्रवीण पाराशर, सीएसी संजीव पाराशर, गिरिजा पाराशर, नईम मोहम्मद सिद्धिकी, विक्की राजौरिया, सुरेन्द्र जाट, आलोक जैमिनी, हाॅस्टल अधीक्षक सपना अवस्थी, कोकिला शर्मा, भरत शर्मा, सीपी राठौर, केशव उपमन्यु, दुबे बाबू, पुरूषोत्तम तिवारी, प्रमोद गौड, अजय श्रीवास्तव, दीपक भार्गव, रवि, आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहकर इस खूबसूरत विदाई समारोह के साक्षी बने। अंत में सेवानिवृत्त शिक्षक को शिक्षकों तथा उनके परिवारजनों द्वारा ढोल नगाड़ों से सम्मानपूर्वक निवास स्थल तक पहुंचाया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top