कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की और तहसील नरवर के नल दमयंती साख सहकारी संस्था मर्या. के क्रेडिट सोसायटी की शिकायत तथा लुकवासा में पैक्स सहकारी संस्था में फर्जी लॉन की शिकायत के संबंध में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने खाद्य विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा की और कहा कि विकासखण्ड काेलारस एवं बदरवास अंतर्गत आने वाली ऐसी उचित मूल्य की दुकाने जहां पर खाद्यान्न अभी तक नहीं पहुंचा है, जवाबदेही सुनिश्चित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ऐसी उचित मूल्य की दुकानें जहां आए दिन नेटवर्क की समस्या मिलती है, शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। ऐसी उचित मूल्य की दुकानें जहां बिना मशीनों पर अंगूठा लगाए रजिस्टर के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की कार्यवाही की गई है, संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी विषयों पर जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रतिदिन की कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा में उन्होंने रॉयल्टी संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने को कहा तथा शहर में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतों पर एसडीएम शिवपुरी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर से लगे हाइवे एवं शहर की सडको पर पशुओं का विचरण नहीं होना चाहिए। ऐसे पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजे जाने के नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग में लंबित पेंशन प्रकरणों की जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी को निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा प्रश्नों की जानकारी समय-सीमा में भिजवाए। बैठक के अंत में जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।