वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्ष अवश्य लगाये- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

0


 शिवपुरी/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार ‘‘पंच-ज‘‘ अभियान के अंतर्गत एडीआर भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। 15 जुलाई से 15 सितंबर 2025 तक चलने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने एडीआर भवन परिसर शिवपुरी में सोमवार को वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

राजेन्द्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगणों एवं अध्यक्ष अभिभाषक संघ विजय तिवारी ने वृक्ष लगाकर उसके संरक्षण एवं संवर्धन का प्रण लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्ष अति आवश्यक है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए एवं उनका संरक्षण व संबर्धन भी करना चाहिए। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रंजना चतुर्वेदी, वरिष्ठ अभिभाषक एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top