शिवपरी-बदरवास के राइजिंग सोल्स स्कूल के बच्चे सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से पचावली में रुके हुए थे सभी बच्चों की सरपंच ने रातभर खाने पीने एवं रुकने की व्यवस्था की थी।
आज राइजिंग सोल्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सुमित यादव ने पचावली गांव पहुचकर पचावली सरपंच एवं उनके पूरे परिवार के सदस्यों व उनकी टीम का पुष्प माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया