ग्राम बेहटा में चोरों के हौसले बुलंद, हुई बेहटा में चौथी चोरी, नगदी 35000 रुपए लेकर भाग गए कर

0


 कोलारस। ग्राम बेहटा में रात्रि में चोर ताला तोड़कर ₹35000 नगद चुराकर भाग गए जानकारी के मुताबिक कोलारस के ग्राम बेहटा में अरुण जाट पुत्र बलवीर जाट उम्र 57 वर्ष में बताया कि चोर रात्रि में करीबन 2 से  3 के बीच पीछे के रास्ते से आए और ताला तोड़कर बक्से में से नगदी ₹35000 लेकर भाग गए हैं। अरुण जाट का कहना है कि उसे समय हम पास ही के कमरे में सो रहे थे जब सुबह उठकर देखा तो ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा हुआ था अरुण जाट ने बताया कि बक्से में हमारे सोने की रकम एवं नगदी 35000 रुपए इमरजेंसी के लिए रखे हुए थे। चोरों का ध्यान रकम पर नहीं पढ़ पाया नहीं तो हम अटैक से मर जाते। अरुण जाट ने बताया कि वैसे ही किसान फसल बर्बादी के कारण टेंशन में है ऊपर से यह कर हमारे ₹35000 चुराकर ले गया है जिससे हमें बहुत बड़ा झटका लगा है। यह चोरी पहले चोरी नहीं बल्कि छोटी छोरी है बीते रोज तीन चोरी और हो चुकी है इसी के चलते पूरा ग्रामीण दहशत में है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top