इस समय बारिश के कारण प्रदेश भर की ही तरह शिवपुरी जिले में भी हालात काफी खराब हैं। अति वर्षा के कारण जगह जगह बाढ़ के हालात है। ऐसे में प्रशासनिक टीम के साथ साथ कई सामाजिक संस्थाओं ने भी आगे आकर मोर्चा संभाला है। इसी क्रम में विगत दिवस अनंतपुर गांव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं आर्मी की टीम द्वारा कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में अनंतपुर ग्राम के 38 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें लुकवासा पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया सेना सेवा समिति द्वारा सभी रेस्क्यू किए गए लोगों को फल एवं बिस्किट वितरण किए गए ,जिनमें बलवीर निबोरिया प्रदेश कार्य समिति सदस्य नवल जाटव हरिओम राठौर श्रीराम गौड़ ,दीपक रघुवंशी ,जसवंत पाल सहित दर्जनों समिति के कार्यकर्ता शामिल थे।