थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्रमांक 30/2025 मे अपहृत नाबालिग बालक को सूचना के 06 घण्टे के अन्दर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया

0

 


दिनांक 01.05.2025 को फरियादी उम्र 28 साल निवासी कालामढ बैराड थाना बैराड जिला शिवपुरी ने दिनांक 30.04.2025 को कुशवाह समाज द्वारा ग्राम ककरौआ मे किये जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन से स्वंय के 10 वर्षीय नाबालिक बालक के लापता हो जाने संबंधी रिपोर्ट की गई थी । जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा सम्पूर्ण जिले मे चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना गोवर्धन के अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अपहत बालक को 06 घण्टे के अन्दर दस्तयाव कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

सराहनीय भूमिका--- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रआर. 729 वीरेन्द्र सिंह, आर. 1078 अजीत जाट, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. 482 नरेन्द्र धाकड, का सराहनीय योगदान रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top