कोलारस पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 152/2025 कार्यवाही करते हुये पराई की पौर कोलारस में बने हरदौल लाला की मूर्ति की तोडफोड करने वाले आरोपी सूरज कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

0

 


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम, गुण्डों एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में दिनांक 01.05.2025 को फरियादी सुरेश पुत्र बाबू कुशवाह उम्र 40 साल निवासी काली माता रोड वार्ड क्रमांक 15 कोलारस ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 01.05.2025 के समय करीब 10.30 बजे की बात होगी मैं भडौता रोड स्थित हरदौल लाला के चबूतरे पर पूजा करने के लिये गया था तभी वहा पडोस का सूरज कुशवाह आया और उसने पत्थर पटक कर जानबूझकर हरदौल लाला की मूर्ति को तोड दिया । जिससे हमारी धार्मिक भावनाऐ आहत हुई है । रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 298 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी कोलारस द्वारा टीम बनाकर भेजी गई । जिसमें आज दिनांक 02.05.2025 को आरोपी सूरज पुत्र चउआ कुशवाह उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 पराई की पौर कोलारस को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, सउनि. गुनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. 891 डैनी कुमार, प्र.आर. 214 मुकेश इंदौरिया, आर. 291 राहुल परिहार, आर. 364 ओमसिंह, आर. योगेश मांझी की विशेष भूमिका रही है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top