पिछोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता फरार स्थाई वारण्टी सत्यप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र स्व. नाहर सिंह परिहार से जप्त किया एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान में मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 01/05/2025 को थाना पिछोर पुलिस द्वारा दिनारा रोङ मीरा देवी कांलेज तिराहे के पास से आरोपी सत्यप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र स्व. नाहर सिंह परिहार उम्र 31 साल निवासी डांक बंगला पिछोर हाल पता ग्राम करारखेडा थाना पिछोर के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पिछोर पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 249/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया।


उक्त आरोपी माननीय न्यायधीश महोदय नेहा प्रजापति न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिछोर के प्रकरण क्रमांक 57/2021 में फरार होने उक्त आरोपी की स्थाई वारण्ट में भी गिरफ्तारी की गई।


भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि संजय लोधी, सउनि जितेन्द्र यादव, सउनि जहांन सिंह, आर 130 अंकित सिंह, आर 590 बचान सिंह, सैनिक राहुल भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top