शिवपुरी। सोशल मीडिया की दीवानगी अब जान जोखिम में डालने तक पहुंच गई है। शिवपुरी शहर के फतेहपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह 10 बजे एक युवक रील बनाने और सेल्फी लेने के लिए करीब 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक को टंकी के ऊपर देख इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते करीब 200 से अधिक लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
लोगों को लगा कि युवक आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना मिलते ही नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और टंकी पर चढ़कर युवक से बात की। काफी समझाइश के बाद टीम ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभिषेक रावत पुत्र धनपाल रावत, निवासी बांगरोद तहसील कोलारस, हाल निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी बताया। अभिषेक ने कहा कि वह सिर्फ सेल्फी और रील बनाने के लिए टंकी पर चढ़ा था, इसके पीछे कोई अन्य कारण नहीं था।
फतेहपुर क्षेत्र में हुई इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर रील्स की दीवानगी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।