ग्राम मोहरा स्थित टेंट की दुकान में लगी भीषण आग हुआ लाखों का नुकसान

0

 


कोलारस। कोलारस के ग्राम मोहरा मैं रात्रि लगी भीषण आग जिसके कारण नगदी सहित हुआ लाखों का नुकसान जानकारी के मुताबिक कोलारस के ग्राम मोहरा स्थित परसू कुशवाह की टेंट की दुकान में रात्रि करीबन 3:00 बजे अचानक अज्ञात कारण के चलते भीषण आग लग गई उसे समय हम गहरी नींद में दो मंजिल पर मकान पर सो रहे थे परशु कुशवाहा ने बताया कि हमारी दुकान वैष्णवी टेंट हाउस की दुकान थी जिसमें रजाई गद्दा साज सज्जा का सामान रखा हुआ था  जो की जलकर पूरी तरह खाक हो गया इसके अलावा उसमें नगदी 2 लाख  भी रखे हुए थे वह भी जलकर खाक हो गए  आग इतनी भीषण लगी की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण उसके नगदी 2 लाख नगदी सहित पूरा टेंट का सामान करीबन 12 लाख का सामान जलकर राख हो गया है आग इतनी भीषण थी कि मकान, दुकान भी आग की चपेट में आ गए जिसके कारण पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुकानदार ने बताया कि शादी विवाह का सीजन चालू था हमारी बुकिंग भी थी आग के  कारण हमें लाखों का नुकसान हुआ है आग लगने की वजह का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top