शिवपुरी : शिवरात्रि के पावन पर्व पर मगरोनी में निकली ब्रह्माकुमारी द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा जिसमें दिव्या झांकी दर्शन शंकर पार्वती जी का और साथ में झांसी की रानी का दर्शन पाकर हुए सभी शहर वासी भाव विभोर और सभी शहर के द्वारा हुआ शिव बारात का स्वागत और वहीं पर बीके सखी बहन ने कहा भोले बाबा को पाना कितना मुश्किल है देखो माता पार्वती ने शंकर भगवान को पाने के लिए कितनी तपस्या और परीक्षाएं दी बी के पिंकी रहने कहा कि परिवार के वैरायटी स्वभाव संस्कारों के लोग हैं लेकिन हमें हर एक की विशेषताओं को परखते हुए हर एक का सहयोग लेकर अपना कार्य करना है और सर्व को सम्मान देना है जब हम सर्व को सम्मान देंगे तो परिवार में एकता प्रेम बढ़ेगा नरवर से आए हुए भवानी शंकर चौरसिया जी ने हरी झंडी दिखाकर किया शोभा यात्रा को रवाना मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जांडेल सिंह भवानी शंकर चौरसिया जी रहे साथ में और मगरोनी से कमलेश मिश्रा का पूर्ण रहा सहयोग राजेश शख भाग्य चंद्र और अरविंद गुर्जर कैलाश अग्रवाल छोटू सोनी धर्मेंद्र भोला बल्लू सोनी और कलू सोनी संतोष हरिचंद सोनी केशव कुशवाहा नारायण सिंह राजपूत इन सभी ने दिया समय सहयोग शिवपुरी से आए हुए जोशी भाई ने कहा घर से निकल रहे भोले बाबा की आरती करके ले उनका आशीर्वाद साथ में महेंद्र भाई रहे मौजूद सभी नगर के वीडियो का रहा पूर्ण सहयोग
शिवरात्रि के पावन पर्व पर मगरोनी में निकली ब्रह्माकुमारी द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा
March 03, 2025
0
शिवपुरी : शिवरात्रि के पावन पर्व पर मगरोनी में निकली ब्रह्माकुमारी द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा जिसमें दिव्या झांकी दर्शन शंकर पार्वती जी का और साथ में झांसी की रानी का दर्शन पाकर हुए सभी शहर वासी भाव विभोर और सभी शहर के द्वारा हुआ शिव बारात का स्वागत और वहीं पर बीके सखी बहन ने कहा भोले बाबा को पाना कितना मुश्किल है देखो माता पार्वती ने शंकर भगवान को पाने के लिए कितनी तपस्या और परीक्षाएं दी बी के पिंकी रहने कहा कि परिवार के वैरायटी स्वभाव संस्कारों के लोग हैं लेकिन हमें हर एक की विशेषताओं को परखते हुए हर एक का सहयोग लेकर अपना कार्य करना है और सर्व को सम्मान देना है जब हम सर्व को सम्मान देंगे तो परिवार में एकता प्रेम बढ़ेगा नरवर से आए हुए भवानी शंकर चौरसिया जी ने हरी झंडी दिखाकर किया शोभा यात्रा को रवाना मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जांडेल सिंह भवानी शंकर चौरसिया जी रहे साथ में और मगरोनी से कमलेश मिश्रा का पूर्ण रहा सहयोग राजेश शख भाग्य चंद्र और अरविंद गुर्जर कैलाश अग्रवाल छोटू सोनी धर्मेंद्र भोला बल्लू सोनी और कलू सोनी संतोष हरिचंद सोनी केशव कुशवाहा नारायण सिंह राजपूत इन सभी ने दिया समय सहयोग शिवपुरी से आए हुए जोशी भाई ने कहा घर से निकल रहे भोले बाबा की आरती करके ले उनका आशीर्वाद साथ में महेंद्र भाई रहे मौजूद सभी नगर के वीडियो का रहा पूर्ण सहयोग
Tags
Share to other apps