पोहरी पुलिस ने लॉज व डी.जे. संचालको के साथ की बैठक

0


शिवपुरी । दिनांक 02.03.2025 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौंड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी द्वारा पोहरी क्षेत्रान्तर्गत लॉज व डी.जे. संचालको की बैठक ली गई। जसमें कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं एवं आगामी होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए, परीक्षार्थीयों के लिये तैयारी हेतु अनुकुलन वातावरण बनाये रखने हेतु तथा कलेक्टर की गाइडलाइन के पालन में लाउड स्पीकर / ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को नियंत्रित करने की समझाइस दी गई साथ ही रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लाउड स्पीकर / ध्वनि विस्तारक यंत्रों को पूर्णतः प्रतिबंध करने के समझाइश दी तथा कलेक्टर के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया एवं उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी समझाईस दी गई।


उक्त बैठक में वांके बिहारी गार्णन, रुकमणी मेरिज गार्डन, राधा कृष्ण वाटिका, कैला देवी गार्डन एवं नवाव डीजे, खान डीजे, माँ साउण्ड, पीताम्बरा डीजे, जय माँ दुर्गे डीजे, महाकाल डीजे, राधा रानी डीजे एवं शिवम डीजे के संचालक उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top