थाना करैरा पुलिस द्वारा 07 पैटी देशी प्लेन मदिरा एवं मोटर सायकिल कुल मसरूका 86000 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 03.03.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भोलू परमार निवासी दिदावली का हीरो डिलेक्स मोटर सायकिल पर सराब की पेटिया लेकर नहर के किनारे पानी की टंकी के पास ग्राम हाजीनगर पर किसी के इंतजार में खडा है मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुचे तो एक व्यक्ति मोटर सायकिल पर एक पिट्ठू बैग बडा सैना की वर्दी के कपडे जैसा टांगे हुए एवं एक प्लास्टिक की बोरी अपने आगे पेट्रोल की टंकी पर रखे मोटर सायकिल पर बैठा दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर मोटर सायकिल से उतर कर भागने लगा जिसे हमराय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सूर्यप्रताप सिहं उर्फ भोलू राजा पुत्र सुरेन्द्र सिहं परमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम दिदावली थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना बताया मोटर सायकिल के आगे रखे प्लास्टिक के बोरी व पीछे पीठ पर टांगे बैग को खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक की बोरी मे दो देशी प्लेन शराब की पेटी व पिट्ठू बैग मे पाँच देशी प्लेन शराब की पेटी रखी हुई थी सूर्यप्रताप सिहं से परमार से उक्त शराब के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया आरोपी सूर्यप्रताप सिहं परमार का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 179/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया । 


बरामद माल–    07 पेटी देशी प्लेन शराब कुल कीमती 28 हजार रुपये । 

  एक हीरो डिलेक्स मोटर सायकिल कीमती 60 हजार  रुपये ।  कुल कीमत -  88 हजार रुपये                                       


  इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, सउनि चरन सिहं , आर हरेन्द्र गुर्जर , आर राधेश्याम जादौन , आर सुरेन्द्र रावत , आर मलखान गुर्जर

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top