जनसुनवाई में शिकायत नहीं सुनी तो आत्महत्या के इरादे से टंकी पर चढ़ा युवक, पेट्रोल भी छिड़का, पुलिस ने समझा कर उतारा

0

 


शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर स्थित 28 नंबर कोठी के पास मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक करीब 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश भी की, लेकिन समय रहते नगर पालिका अमले और पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा।


मामला शिवपुरी शहर के फतेहपुर क्षेत्र का है, जहां विलूपुरा थाना सिरसौद क्षेत्र निवासी पप्पू शिवहरे नामक युवक आत्महत्या के इरादे से टंकी पर चढ़ गया। पप्पू ने बताया कि वह शिवपुरी की 26 नंबर कोठी के पास किराए से रहकर पल्लेदारी का काम करता है। उसके गांव की भूमि का सीमांकन सही ढंग से नहीं किया गया है। पटवारी और नायब तहसीलदार से कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।


मंगलवार को वह अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। इसी से परेशान होकर वह पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।


पप्पू शिवहरे ने आवेदन में लिखा था कि उसकी भूमि सर्वे नंबर 165 और 166 का सीमांकन स्पष्ट नहीं है, जिससे आए दिन विवाद होते हैं। कई बार आवेदन देने के बावजूद सीमांकन नहीं हुआ। पटवारी उसका फोन तक नहीं उठाता और उसका नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया है।


उल्लेखनीय है, सात दिनों में यह दूसरी बार है जब कोई युवक इसी टंकी पर चढ़ा है। इससे पहले अभिषेक रावत नामक युवक रील और सेल्फी बनाने के लिए टंकी पर चढ़ गया था। फिलहाल पुलिस ने पप्पू शिवहरे को समझाइश देकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top