शिक्षकों ने लंवित समस्याओं का निराकरण करवाने हेतु वीईओ को सोपा ज्ञापन

0

 


कोलारस। आज गुरुवार को शिक्षकों ने एकत्रित होकर  लंवित समस्याओं का निराकरण करवाने हेतु वीईओ को  ज्ञापन सोपा है शिक्षकों ने बताया है कि -

 क्रमोन्नति आदेश दिनांक 3.7.2024 के आदेश क्रमांक/ स्था एमो./2024/3414 दिनांक 3.7.2024 को आदेश जिला शिक्षाधिकारी महोदय के द्वारा जारी होने के बाद आज दिनांक तक क्रमोन्नति के ऐरियर फा भुगतान संकुल प्राचार्य महोदय को आवेदन देने के पश्चात् भी शिक्षक साथियों का भुगतान नहीं किया गया है।

 कुछ शिक्षक साथियों की सर्विस बुक का सत्यापन आज दिनांक तक नहीं हुआ है। सम्बंधित बाबुओं से पूछने पर बताया जाता है कि ग्वालियर कोष लेखा से आपकी रिश्वेस्ट कैंसिल कर दी गई है।

 समय-समय पर शासन द्वारा बढ़ाये गये मेहगाई भत्ते के ऐरियर राशि का भुगतान कुछ शिक्षक साथियों का आज डिनोक तक नहीं हुआ है। शिक्षक साथियों ने आवेदन में बताया है कि सातवें वेतनमान की चौथी किस्त का भुगतान संकुल पर बार-बार आवेदन देने के उपरांत भी नहीं हुआ है।

 शिक्षकों की सेवापुस्तिकाओं का अद्यतन समय-समय पर किया जावे एवं शिक्षक साथियों को डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में ज्ञापन सोपा है।  शिक्षकों क्या कहना है कि समस्याएं इतने लम्बे समय से लंबित हैं। इन समस्याओं का निराकरण क्यों नहीं हो रहा है। जिससे ये समस्याओं के कारण शिक्षक परेशान हो रहे हैं। उनसे सम्बंधित तमाम वाबू अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।जिससे भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं शिक्षकों के समक्ष न आयें और नही शिक्षकों को संकुलों के बार-बार चक्कर न लगाना पड़े।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top