शिवपुरी शहर मे करवाचौथ का त्योहार नज़दीक आते ही बाजारों में रौनक लौट आई है। शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है। करवा, सिख चलनी, पूजन थाल और सजावटी सामान की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
दुकानदारों के अनुसार इस बार पारंपरिक मिट्टी के करवे के साथ-साथ डिजाइनर करवे और रंगीन सिख चलनी की मांग सबसे ज्यादा है। कई दुकानों पर करवा सेट की एडवांस बुकिंग तक की जा रही है। महिलाओं ने भी बताया कि त्योहार को लेकर उनके घरों में तैयारियां जोरों पर हैं।
स्थानीय बाजार के दुकानदारों का कहना है कि इस बार करवाचौथ पर बिक्री पिछले साल के मुकाबले लगभग 30% बढ़ी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों में ग्राहकों का उत्साह देखने को मिल रहा है।