कोलारस। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा महोत्सव श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इसी दौरान रात्रि में मंदिर प्रांगण को सजाया गया और श्री राधा कृष्ण जी की आरती एवं पूजा अर्चना उपरांत खीर प्रसादी वितरण श्रद्धालुओं को की गई जिसे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। इसी दौरान मंगलवार की रात्रि श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर ट्रस्ट चुनाव किए गए जिसमें सर्व सहमति से श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर ट्रस्ट एक बार पुनः अध्यक्ष बृजेश कुमार गोयल (माडा वाले ) एवं उपाध्यक्ष बृजेश प्रधान (एडवोकेट) तथा महामंत्री पद पर मदन अग्रवाल ( उकाल वाले) कोषाध्यक्ष केदारी लाल वैश्य (अटारी वाले, एवं अग्रवाल वैष्णव समाज के अध्यक्ष अनिल गुप्ता (बिजरौनी वाले)सर्व सहमति से निर्वाचित किए गए। जिन्हें समिति एवं अग्रवाल समाज ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की है।