शिवपुरी। शहर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 69 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना हंस बिल्डिंग के पास हुई, जब एक ट्रैक्टर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू होकर सड़क पर जा रही स्कूटी से टकरा गया।
मृतका की पहचान कृष्णा चतुर्वेदी (69 वर्ष) पत्नी मुरलीधर चतुर्वेदी, निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, शिवपुरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कृष्णा चतुर्वेदी टेकरी बाजार से जल मंदिर रोड की ओर अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।