शासकीय महाविद्यालय में महिला, पुरूष जुडो प्रतियोगिता का जिला स्तरीय - स्तर आयोजित

0


 कोलारस। आज गुरुवार को शासकीय एस. एम. एस. महाविद्यालय कोलारस ( जिला-शिवपुरी) में महिला, पुरूष जुडो प्रतियोगिता का जिला स्तरीय - स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें पी. जी.महाविद्यालय और शा.एस. एम. एस. महाविद्यालय कोलारस के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसी दौरान क़ार्यक्रम मे कोलारस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव दुवे, प्रशासनिक अधिकारी प्रो. वाय.के.राय,पी जी महाविद्यालय के प्रो.वीरेन्द्र कौशल, उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन क्रीडा प्रभारी डाँ. संदीप चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में  अंशु जैन, डॉँ. शिवाऩी तिवारी, डॉ नरेन्द्र पाठक, डॉ मनीष प्रजापति उपस्थित रहें। शासकीय महाविद्यालय के दो छात्र नैना शर्मा एवं अजय श्रीवास्तव प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं जो कि आगामी ग्वालियर संभाग में जुडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे और कोलारस का नाम रोशन करेंगे कोलारस शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर राजीव दुबे ने छात्र-छात्राओं की  उज्जवल भविष्य की कामना की है।प्राचार्य ने जीवन में खेलों के महत्व पर ज़ोर दिया, क्योंकि ये शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क जैसे जीवन कौशल सिखाते हैं, और तनाव कम करके एकाग्रता और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top