पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अबैध शराब के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी विकाश यादव को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति प्लेटिना मोटरसाईकिल पर दो केने बांधे हुये कहीँ बेचने ले जाने के उद्देश्य से अभी निकला है थाने से टीम गठित कर मुखविर की सूचना पर से फोर लाईन हाईवे उत्तम ढाबा बदरवास के पास से आरोपी राजेश जाटव पुत्र भरोसा जाटव उम्र 35 साल निवासी थाने के पीछे बदरवास के कब्जे से दो केनो मे करीब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब की कीमती 6000/- रूपये एवं एक मोटरसाईकिल प्लेटिना क्रमांक एमपी 33 ए 1256 को जप्त कर आरोपी राजेश जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
निरी. विकास यादव , सउनि जगदीश पाराशर,सउनि गोपाल बाबू,प्रआर 124 दीपक कुमार, आर 877 दीपक, आर 656 थान सिंह, आर सदन सिंह,आर रिंकू मौहार थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।