बैराड पुलिस द्वारा महिलाओ के साथ ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दा फास

0

 


दोनो आरोपियों महेन्द्र नाथ एवं सोनू नाथ सपेरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने के बाला एवं घटना मे प्रयुक्त बलेनो कार जप्त कर गिरफ्तार किया।


थाना बैराड पर दिनाँक 06.10.2025 को फरियादिया कल्लो पत्नी माखन यादव उम्र 27 साल निवासी बेहरदा थाना बैराड ने रिपोर्ट किया कि मैं बैराड से अपने गांव बेहरदा जा रही थी ककरई रोड पर भगवान सिंह यादव के खेत के सामने पहुंची तो वहाँ पर मौसी सास लीला यादव व उनकी बहू सिया यादव घास काट रही थी तब मैने मौसी सास को बुलाया हम दोनो रोड किनारे बैठकर बात करने लगे तभी शाम करीबन 05.30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति बाबा के बैश मे स्लेटी रंग की कार से हमारे पास आये और दोनो उतरकर वोले क्यो परेशान हो क्या चाहिये मेने कहाँ कि मेरे बच्चे नही हुये है। मुझे बच्चे चाहिये दोनो ने कहा कि तुम्हारे बच्चे हो जायेगे तुम्हे चिंता करने की जरूरत नही है। तुम दोनो हमे अपने कान के सोने के बाला ऊतार कर हमारे हथैली पर रखकर चप्पल ऊतारकर कार की प्ररिक्रमा लगाओ तो तुम्हारी ईच्छा पूरी हो जायेगी हम दोनो ने अपने -अपने कान के बाला उनकी बातो में आकर दे दिये उसके बाद दोनो कार मे बैठकर हमारे कानो के बाला लेकर चले गये। रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 378/25 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  संजीव मुले एवं  एसडीओपी पोहरी  आनन्द राय के मार्गदर्शन में सम्पत्ति सम्बन्धित मामलो में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। थाना प्रभारी बैराड रविशंकर कौशल को दिनांक 07.10.2025 मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हई दिनांक 06.10.25 को शाम 05.30 बजे करीब ककरई ठगौसा तिराये पर महिलाओ के साथ बाबा का भेष बनाकर ठगी करने वाले आरोपीगण कार के साथ पटेवरी रोड पर पुनः घटना कारित करने की नियत से खड़े है सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा तत्काल टीम तैयार कर पटेवरी रोड से आरोपीगण बलराम नाथ पुत्र महेन्द्र नाथ सपेरा उम्र 24 साल निवासी सपेरा बस्ती ग्राम बसई बुजुर्ग थाना सेरगढ मथुरा उत्तर प्रदेश एवं सोनू नाथ पुत्र बनवारी नाथ सपेरा उम्र 27 साल निवासी ढेहरवाला मन्दिर के पास गढी पट्टी थाना होडल जिला पलबल हरियाणा के कब्जे से एक ऑरेन्ज कलर की लम्बी धोती, दो जोड़ी सोने के बाला एवं अपराध में प्रयुक्त एक स्लेटी रंग की बलेनों कार क्रमांक HR 93 B 3229 को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकरक माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

कुल बरामद मशरूका:-

1. दो जोड़ी सोने के बाला कीमती 1 लाख 10 हजार रूपये। 

2. एक बलेनो कार कीमती 4 लाख रूपये। कुल जप्त मशरूका 5 लाख 10 हजार रू.


सराहनीय कार्यवाही : - निरी रविशंकर कौशल, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर. 538 सुरेन्द्र भगत, आर.313 माँगीलाल गुर्जर, आर. 660 लोकेन्द्र सिंह, आर. 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर. 583 शोभाराम मीणा, आर. 127 लाल सिंह, म.आर. 1072 नेहा शुक्ला, म.आर. 1150 वर्षा जाटव, म.आर. आर. चालक 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top