दिनांक 28.06.2025 को फरियादी महेश पुत्र दीपा सेन उम्र 45 साल नि0 खिरिया थाना बामौरकलां ने जमीनी विवाद पर लडाई होकर आरोपीगणों 1) इन्द्रपाल यादव, बृगभान यादव, कृष्णपाल यादव, सालिगराम यादव, रामराजा यादव, लालसाहब यादव, अरविंद यादव, श्रीराम यादव निवासीगण ग्राम खिरिया एवं वीरपाल यादव नि0 कालीपहाडी के विरूद्ध गाली गलौच, जान से मारने की नियत से मारपीट संबंधी रिपोर्ट लेख कराई थी जिस पर से थाना बामौरकलां पर अप0क्र0 – 79/2025 धारा – 109, 296, 115(2), 191(2), 191(3), 190, 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण हत्या के प्रयास संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकरण के फरार आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा से सतत मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था। प्रकरण में फरार आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे जिनकी तलाश पतारसी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। आरोपीगण चालाक व शातिर प्रवृत्ति के होने व गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहे थे। तलाश पतारसी जारी रखते हुये फरार आरोपीगणों को दिनांक 08.10.2025 को विशवसनीय मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण में फरार आरोपीगणों 1.इन्द्रपाल पुत्र स्व0 बृगभान यादव उम्र 29 साल नि0 ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां,2. कृष्णपाल पुत्र श्रीराम यादव उम्र 25 साल नि0 ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां,3.सालिगराम पुत्र रामराजा यादव उम्र 27 साल नि0 ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां,4.रामराजा पुत्र देवीसिह यादव उम्र 50 साल नि0 ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां, 5.लालसाहब पुत्र मजबूत सिंह यादव उम्र 37 साल नि0 ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां,6.अरविंद पुत्र रामराजा यादव उम्र 25 साल नि0 ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां,7.श्रीराम पुत्र पंचम सिंह यादव उम्र 55 साल नि0 ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां 8. वीरपाल पुत्र साकूलाल यादव उम्र 25 साल नि0 ग्राम कालीपहाडी थाना बामौरकलां को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों को न्यायार्थ माननीय जेएमएफसी न्यायालय खनियाधाना के समक्ष पेश किया गया।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/