अरशद अली ऑल इंडिया रिपोर्टर/दैनिक सत्यालेख समाचार
शिवपुरी। बंधन बैंक शाखा सिद्धेश्वर रोड के सामने विष्णु मंदिर के पास स्थित बैंक प्रबंधन द्वारा एनओसी जारी न किए जाने से परेशान एक महिला ने मंगलवार को कलेक्टर शिवपुरी से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रार्थिया अंजुम बेगम पत्नी सलीम खान निवासी कमलागंज घोसीपुरा, शिवपुरी ने आवेदन में बताया कि उन्होंने अपने समूह के माध्यम से बंधन बैंक से ऋण लिया था। समूह की सभी महिलाओं ने ऋण की संपूर्ण राशि समय पर बैंक में जमा करा दी है, लेकिन इसके बावजूद बैंक द्वारा अब तक एनओसी जारी नहीं की गई है।
महिला ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व में भी दिनांक 16 सितंबर 2025 और 30 सितंबर 2025 को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था, परंतु बैंक की ओर से आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एनओसी न मिलने से उन्हें और समूह की अन्य महिलाओं को किसी अन्य बैंक से नया ऋण नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनका रोजगार ठप पड़ गया है और आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है।
अंजुम बेगम ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि बंधन बैंक, सिद्धेश्वर रोड शाखा को आदेशित किया जाए कि वह समूह का एनओसी तत्काल जारी करे, जिससे वे पुनः ऋण प्राप्त कर अपने रोजगार को फिर से शुरू कर सकें।