अरशद अली ऑल इंडिया रिपोर्टर/दैनिक सत्यालेख समाचार
शिवपुरी। ग्राम पंचायत खोरघार के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढकरौला की आदिवासी वस्ती के निवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर शिवपुरी को आवेदन सौंपकर सड़क, पेयजल और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
आवेदन में बताया गया है कि आदिवासी वस्ती में पिछले 10 से 15 वर्षों से न तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था है, न पक्की सड़क और न ही बिजली की सुविधा। शासन द्वारा वस्ती में बोरवेल तो कराया गया है, लेकिन उसमें आज तक मोटर नहीं डाली गई है, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सरकार द्वारा वस्ती के लिए कोई योजना नहीं भेजी गई है। इससे परेशान होकर समस्त आदिवासी समाज ने सामूहिक रूप से कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यथा रखी और जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।