जानकारी के अनुसार, प्रार्थी इस्ताक खान (उम्र 37 वर्ष), जो मोहना जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं, कल दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को अपनी ससुराल पुरानी शिवपुरी में हममाल मस्जिद के पास इमामबाड़ा में एक शादी में आए थे। उन्होंने अपनी पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 07 ZL 5049) को रात में ससुराल के घर के बाहर खड़ा कर दिया था।
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 की देर रात करीब 01:30 बजे जब उन्होंने बाहर आकर देखा, तो उनकी मोटरसाइकिल अपनी जगह से गायब थी। मोटरसाइकिल चोरी होने की जानकारी मिलते ही प्रार्थी ने तुरंत ससुराल वालों को बताया और आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
इसके बाद, इस्ताक खान ने अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिल की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी हुई मोटरसाइकिल और चोरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर चिंता बढ़ा दी है।