बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ा जागरूकता का भाव विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिवपुरी में हुआ प्रेरणादायी कार्यक्रम

0

 


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी द्वारा शासकीय कन्या शाला परिसर शिवपुरी में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और उनके अंदर सकारात्मक सोच तथा आत्मविश्वास को विकसित करना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्य प्रकाश भार्गव, उपप्राचार्य प्रदीप झा, संस्था के सचिव रवि गोयल सहित लगभग 200 छात्राओं ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद और रोचक गतिविधियों के साथ हुआ। संस्था के सचिव रवि गोयल ने कहा कि आज बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या बढ़ती जा रही है, परंतु अधिकांश बच्चे और अभिभावक इस विषय को गंभीरता से नहीं लेते। जैसे हम शरीर की बीमारी पर तुरंत ध्यान देते हैं, वैसे ही मानसिक असंतुलन, उदासी या तनाव जैसी स्थितियों पर भी समय रहते ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी भावनाएँ साझा करने और संवाद करने की आदत डालनी चाहिए, जिससे वे मानसिक रूप से स्वस्थ और आत्मविश्वासी बन सकें।

प्राचार्य सत्य प्रकाश भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। शिक्षा के साथ-साथ उनका भावनात्मक विकास भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को बच्चों में सहयोग, आत्मबल और सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में उपयोगी बताया। उपप्राचार्य प्रदीप झा ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अध्ययन के दबाव में स्वयं को अकेला न महसूस करें और आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों या परिवार से खुलकर बात करें।

इस अवसर पर संस्था की टीम ने बच्चों को खेल-खेल में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझाने के लिए विविध गतिविधियाँ करवाईं।  कार्यक्रम का समापन सकारात्मक मंत्र “मैं अच्छा हूँ, मैं कर सकता हूँ, मैं खुश रहूँगा” के सामूहिक उच्चारण से हुआ, जिससे वातावरण उत्साह और आत्मविश्वास से भर गया। विद्यालय स्टाफ और शक्ति‍शाली महिला संगठन की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top