RTO से बचने के चक्कर में पलटा ट्रक, चालक व परिचालक घायल

0


 शिवपुरी। शनिवार सुबह करीब 7 बजे कोटा नाका क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 27 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक आरटीओ की टीम से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार से वाहन लेकर भाग रहा था, तभी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलट गया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने  ट्रक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया


हादसे में चालक और परिचालक दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ समय तक हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया और यातायात सुचारु कराया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि RTO द्वारा रात और सुबह के समय की जाने वाली कार्रवाई के कारण कई बार इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top